उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: जेपी विशटाउन में पांच दिवसीय कार्यक्रम कलाकारों की तैयारी शुरू

उत्तर प्रदेश, नोएडा: जेपी विशटाउन में पांच दिवसीय कार्यक्रम कलाकारों की तैयारी शुरू

अजीत कुमार

उत्तर प्रदेश, नोएडा। शहर के कलाकारों ने रामायण और नवरात्रि पर आधारित प्रस्तुतियाँ की तैयारियां शुरू कर दी हैं, जिसमें रामायण पर आधारित एक नृत्य नाटिका,समुद्र मंथन, गंगा अवरतरण,नवदुर्गा और दशावतार का आयोजन शामिल है कार्यक्रम का आयोजन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक पांच दिन किया जाएगा। कथक नृत्यागंना अनु सिन्हा ने बताया कि रविवार को | कृष्णा कला
केन्द्र सेक्टर-14 मेंइसके लिए कलाकारों ने अभ्यास शुरू कर दिया है।। इसमें करीब 100 कलाकार भाग अपनी प्रस्तुति देगें प्रतिदिन तीन घंटे इसका मंचन होगा । पहले दिन समुद्र मंथन में पौराणिक पृष्ठभूमि,इंद्र पर दुर्वासा ऋषि का क्रोध और दैत्य-देवताओं का संघर्ष, मंदर पर्वत और वासुकी नाग का उपयोग, मंथन की प्रक्रिया से शुभारंभ होगा। ऐसे ही सभी द्श्यों के लिए समय निर्धारित किया गया। इस आयोजन को लेकर कलाकारों में काफी उत्साह है। इसमें कई बडे कलाकार नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति देगें।

मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ ब्रेकअप की खबरों के बीच अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक रहस्यमयी पोस्ट शेयर की, कहा ‘हममें से हर किसी के पास सिर्फ़…’

 

Related Articles

Back to top button