उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: जीआईपी मॉल और स्काईमार्क के पास बन रहे स्ट्रीट फूड मार्केट, जून में होंगे तैयार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: जीआईपी मॉल और स्काईमार्क के पास बन रहे स्ट्रीट फूड मार्केट, जून में होंगे तैयार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा में लोगों को चिल्ल करने के लिए दो नए जोन मिलने वाले है। यहां पर घूमना- फिरना, खाने- पीने सबकी सुविधा होगी। लोगों के हैंड आउट का नया डेस्टिनेशन जीआईपी से बॉटनिकल गार्डन पार्किंग के बीच और दूसरा स्काइमार्क के पास तैयार है।

सेक्टर-38ए स्थित जीआईपी मॉल और बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग के बीच स्ट्रीट मार्केट बन रही है। इस मार्केट में नोएडा प्राधिकरण ने छोटे बड़े 22 कियोस्क बनाए है। ये कियोस्क और यूटिलिटी की सुविधाएं 3 करोड़ में तैयार की गई। इससे लोग यहां पर क्वालिटी टाइम बिता पाएंगे। दूसरा प्रोजेक्ट स्काई मार्क के पास नोएडा-6 नाम से है। यहां 6 कियोस्क बनाए गए है। इन कियोस्क में खाने-पीने की दुकानें होंगी। यह इंदौर के 56 मार्केट की तर्ज पर यह ठिकाना बनाया जाएगा। इसके साथ ही यहां पर 100 से ज्यादा वाहनों की सरफेस पार्किंग भी बनाई जाएगी। इससे लोगों को यहां पर वाहन खड़े करने में दिक्कत नहीं होगी। परियोजना की निर्माण लागत करीब 2 करोड़ 23 लाख रुपए है।

नीलामी के जरिए होगा आवंटन
इन सभी कियोस्क का आवंटन नीलामी के जरिए किया जाएगा। आवंटन होने के बाद आवंटी को खुद इसका संचालन करना होगा। बताया गया स्काई मार्क और बोटेनिकल गार्डन से जीआईपी तक बने सभी कियोस्क के लिए एक साथ ही योजना निकाली जाएगी। इसमें स्ट्रीट फूड के अलावा यहां शापिंग के लिए भी कियोस्क होंगे। ताकि लोग मनोरंजन कर सके। यहां बैठने के अलावा पार्किंग की व्यवस्था भी होगी।

15 जून तय की गई डेड लाइन
इन दोनों स्थानों पर सिविल और यूटिलिटी का सभी कार्य 15 जून तक पूरे करने है। इसके बाद कभी भी इसका शुभारंभ किया जा सकेगा। इसके साथ ही योजना भी निकाली जाएगी। किराए पर होने की वजह से प्राधिकरण को इससे राजस्व भी मिलेगा। प्राधिकरण ने बताया कि ये एक प्रकार का फूड इंडस्ट्री को बढ़ावा देने वाली स्कीम भी होगी।

जीआईपी मॉल से बॉटनिकल गार्डन के बीच का जोन

स्थान: सेक्टर-38ए

मुख्य विशेषताएं

22 कियोस्क
स्ट्रीट मार्केट कॉन्सेप्ट
खाने-पीने और शॉपिंग की सुविधाएं
यूटिलिटी सुविधाएं
निर्माण लागत: 3 करोड़ रुपए

सुविधाएं:

बैठने की व्यवस्था
पार्किंग की सुविधा
स्ट्रीट फूड और शॉपिंग कियोस्क

स्काईमार्क के पास नोएडा-6 जोन

विशेषताएं:

6 कियोस्क
इंदौर के 56 मार्केट की तर्ज पर डिजाइन
100+ वाहनों की सरफेस पार्किंग
निर्माण लागत: 2.23 करोड़ रुपए

सुविधाएं:

फूड कियोस्क
विशाल पार्किंग एरिया
मनोरंजन की सुविधाएं

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button