Delhi Crime: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत तीन ड्रग्स तस्करों को पकड़ा, 41.5 किलोग्राम गांजा बरामद
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने एक महिला समेत तीन ड्रग्स तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान अनीता (45) अमर राणा (26) और 16 वर्षीय किशोरी के तौर पर हुई है। इनके पास से उम्दा दर्जे का 41.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20.75 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपी महिला गिरोह की सरगना है जो ट्रेन के माध्यम से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचती थी।डीसीपी (क्राइम) सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी मादक पदार्थ रेलवे मार्ग के जरिये ओडिशा से दिल्ली लेकर आए थे।
कोई उन पर शक न करे, इसके लिए तीनों परिवार की तरह यात्रा करते थे। हेड कांस्टेबल संदीप, महिला कांस्टेबल सोनम और रजनी शर्मा को आरोपियों के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास जाल बिछाकर तीनों को गांजे की खेप के साथ दबोच लिया। महिला ट्रेन में सफर के दौरान किशोरी को अपनी बेटी और अमर राणा को अपना बेटा बताती थी। तीनों ट्रेन में परिवार की तरह सफर करते थे। जिसकी वजह से कोई उन पर शक नहीं करता था। पकड़े जाने के बाद अनीता ने खुलासा करते हुए बताया कि उसका पति पहले रघुबीर नगर में अवैध शराब बेचता था.