उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: ग्रेटर नोएडा में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -जेई समेत तीन कर्मचारी घायल, तीन नामजद सहित 5 के खिलाफ शिकायत दर्ज

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा।ग्रेटर नोएडा के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के चीती गांव में बिजली चोरी रोकने गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। सोमवार को हुई इस घटना में जूनियर इंजीनियर (जेई) समेत तीन कर्मचारी घायल हुए हैं। सभी घायलों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मंडी श्याम नगर बिजली घर पर तैनात उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के जेई संदीप कुमार ने बताया कि चीती गांव में काफी दिनों से बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी। इसी जानकारी के आधार पर वह अपनी टीम के साथ सोमवार दोपहर गांव के जंगल में पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति अपनी ट्यूबवेल पर कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहा था। जब टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने अन्य चार ग्रामीणों के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया।हमले में जेई समेत तीन कर्मचारी घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। बाद में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में जेई संदीप कुमार ने सोमवार शाम को दनकौर कोतवाली पहुंचकर तीन नामजद समेत पांच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस ने कहा है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button