Noida Homebuyers Protest: ग्रेटर नोएडा में हल्ला बोल, 1904 होमबायर्स का टूटा सब्र, सड़क पर उतर किया प्रदर्शन -2020 से चल रहा है काम

Noida Homebuyers Protest: ग्रेटर नोएडा में हल्ला बोल, 1904 होमबायर्स का टूटा सब्र, सड़क पर उतर किया प्रदर्शन
-2020 से चल रहा है काम
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लेजर वैली में शनिवार को हज़ारों होमबायर्स ने आम्रपाली आदर्श आवास योजना प्रोजेक्ट की देरी को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। 1904 होमबायर्स का कहना है कि सालों से वे अपने घर का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें फ्लैट नहीं मिल पाया है। नाराज़ खरीदारों ने सड़कों पर उतरकर एनबीसीसी (नेशनल बिल्डिंग्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन) के खिलाफ नारेबाजी की और काम की धीमी गति पर सवाल उठाए।
2020 से अधूरा प्रोजेक्ट, होमबायर्स का टूटा सब्र
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 2019 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आम्रपाली समूह की सभी परियोजनाओं का निर्माण कार्य एनबीसीसी को सौंपा गया था। 2020 में इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हुआ, लेकिन निर्माण की रफ्तार बेहद धीमी रही। इस बीच पुराने ठेकेदार को हटाकर नया ठेकेदार नियुक्त किया गया, लेकिन इसके बावजूद प्रोजेक्ट की प्रगति बेहद धीमी है।
एनबीसीसी ने सुप्रीम कोर्ट को दिया था वादा, अब तक अधूरा काम
एनबीसीसी ने सुप्रीम कोर्ट को आश्वासन दिया था कि आम्रपाली की सभी परियोजनाओं के 22,000 फ्लैट्स 2024 के अंत तक पूरे कर दिए जाएंगे। इसके तहत आदर्श आवास योजना के 1904 फ्लैट्स को मार्च 2025 तक खरीदारों को सौंपने का लक्ष्य था। लेकिन नवंबर 2025 तक भी खरीदारों को अपने घर नहीं मिले हैं, जिससे उनमें गुस्सा और निराशा बढ़ती जा रही है।
चार घंटे चला प्रदर्शन, सड़कें रहीं जाम
होमबायर्स का यह प्रदर्शन करीब चार घंटे तक चला। प्रदर्शनकारियों ने प्रोजेक्ट साइट तक जाने वाली सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जिससे आसपास के क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम लग गया। लोगों ने एनबीसीसी के खिलाफ नारे लगाए और सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की। खरीदारों ने कहा कि जिस गति से काम चल रहा है, उस हिसाब से अगले 1.5 वर्ष में भी प्रोजेक्ट पूरा होना मुश्किल है।
“पहले आम्रपाली ने लटकाया, अब एनबीसीसी कर रही वही गलती”
प्रदर्शन में शामिल एक होमबायर ने कहा, “पहले आम्रपाली ने हमें सालों तक इंतजार करवाया, अब एनबीसीसी भी उसी रास्ते पर चल रही है। सुप्रीम कोर्ट मॉनिटरिंग प्रोजेक्ट का क्या फायदा जब हमें फिर से सड़कों पर उतरना पड़ रहा है?” प्रदर्शन के दौरान किसी भी एनबीसीसी अधिकारी के साइट पर न पहुंचने से खरीदारों का गुस्सा और बढ़ गया।
खरीदारों ने सुप्रीम कोर्ट में जांच की मांग की
होमबायर्स ने चेतावनी दी है कि अगर प्रोजेक्ट पर काम की रफ्तार नहीं बढ़ी तो वे कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि वे एनबीसीसी द्वारा सुप्रीम कोर्ट को किए गए भुगतान की जांच की मांग करेंगे। साथ ही एनबीसीसी से यह शपथपत्र (अफिडेविट) देने की मांग करेंगे कि आखिर यह प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा।
सड़क पर फिर उतरेगा हल्ला बोल, खरीदारों ने दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा है कि यदि नवंबर के अंत तक निर्माण में कोई ठोस प्रगति नहीं होती है तो वे फिर से बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष अब उनके हक के घर के लिए है और वे पीछे नहीं हटेंगे।





