उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चोरों का अजीब कारनामा, चारों टायर खोलकर हो गए फरार, ईंट पर खड़ी कर दी किया सेल्टोस कार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चोरों का अजीब कारनामा, चारों टायर खोलकर हो गए फरार, ईंट पर खड़ी कर दी किया सेल्टोस कार

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरों के हौंसले बुलंद है। मुहल्लों में छोटे-मोटे सामान की चोरी की घटनाएं सामने आती रही हैं, लेकिन पार्किंग में खड़ी कार के चक्के गायब किए जाने का मामला अलग है। मामला नोएडा के एक हाउसिंग सोसाइटी से सामने आया है। यहां चोरी की घटनाओं में एक अजीब ही मामला सामने आया है। चोरों ने किसी घर पर धावा नही बोला है और न ही नकदी या ज्वेलेरी पर हाथ साफ किया है। पार्किंग में खड़ी गाड़ी के चारों टायरों पर बड़ी आसानी से हाथ साफ कर फरार हो गया। यह पूरा मामला नोएडा के सेक्टर-110 की लोटस पनाश सोसाइटी की है।

सेक्टर-110 में चोरी की वारदात ने हर किसी को परेशान कर दिया है। बेसमेंट पार्किंग में खड़ी कार के चारों टायर चुराए जाने की घटनार पर चर्चा हो रही है। चोरों ने टायर चुराकर गाड़ी को ईंटों पर छोड़ दिया। दरअसल, थाना फेज-2 क्षेत्र के लोटस पनाश सोसाइटी में चोरों ने एक कार के चारों टायर चोरी कर लिए। पीड़ित विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि यह घटना टावर-9 के बी-2 में घटित हुई है।विवेक श्रीवास्तव मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे ऑफिस से घर लौटे। अपनी किया सेल्टोस कार को सोसाइटी के बेसमेंट पार्किंग में पार्क कर दी। बुधवार सुबह जब करीब 7:15 बजे कहीं जाने के लिए निकले तो देखा कि उनकी कार बिना टायरों के ईंटों पर खड़ी है। टायर चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद सोसाइटी के कई लोग मौके पर पहुंच गए। विवेक ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की है।थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। विवेक ने बताया कि उन्होंने ये गाड़ी अभी डेढ़ साल पहले ही ली है। करीब 20 हजार किलोमीटर ही चली है। टायर भी नए थे। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में ऐसी घटना नई है। इस लेवल की ये पहली घटना हैं। स्थानीय लोगों ने इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button