उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चीनी नागरिकों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश, नोएडा: चीनी नागरिकों को बैंक खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन लोग गिरफ्तार

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा।चीनी नागरिकों को साइबर अपराध करने के लिए खाते उपलब्ध करवाने वाले गिरोह के तीन बदमाशों को उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने बुधवार रात को गिरफ्तार किया है। इनके 5 साथी फरार हैं। एसटीएफ ने इनके पास से एक लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट ,5 आधार कार्ड, चार सिम कार्ड, 5 चेक बुक, 22 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड ,150 रुपए नगद 80 नेपाली करेंसी व अन्य दस्तावेज बरामद किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वे लोग चीनी नागरिकों को साइबर अपराध और धोखाधड़ी करने के लिए भारतीय बैंको के खाते उपलब्ध करवाते हैं।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ (नोएडा यूनिट) के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार रात को एसटीएफ में तैनात उप निरीक्षक दीपक कुमार को सूचना मिली कि चीनी नागरिकों को धोखाधड़ी करने के उद्देश्य खाते उपलब्ध करवाने वाले गिरोह के कुछ लोग ग्रेटर नोएडा में आए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना को सत्यापित करने के लिए मुखबिर एवं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस से जानकारी एकत्र की गई। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को उप निरीक्षक दीपक ने थाना सूरजपुर क्षेत्र के घंटा गोल चक्कर के पास से नवरत्न सिंह खुराल पुत्र रघुवीर सिंह निवासी फतेहगंज बड़ोदरा शहर गुजरात, तनवीर पुत्र गुलजार अली निवासी बीबीनगर बुलंदशहर तथा साकिब शेख पुत्र शेख अहमद निवासी जनपद जलगांव महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके अन्य साथी अवधेश, आलिया खान, आकाश ,रोशन और अमित परमार फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 8 मोबाइल फोन, एक पासपोर्ट, पांच आधार कार्ड, चार सिम कार्ड, 5 चेक बुक, 22 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, 150 रुपए भारतीय , 80 नेपाली करेंसी और अन्य दस्तावेज बरामद किया है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button