उत्तर प्रदेश, नोएडा: चैत्र नवरात्रि के साथ घर-घर में गूंजे माता के जयकारे
उत्तर प्रदेश, नोएडा: चैत्र नवरात्रि के साथ घर-घर में गूंजे माता के जयकारे

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।चैत्र नवरात्रि के पहले दिन लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। रविवार सुबह घरों में कलश स्थापना के साथ लोगों ने पूजा अर्चना शुरू की। मंदिरों में भी श्रृद्धाजंलियों की अधिक भीड़ रही, जिसको देखते हुए विशेष इंतजाम किए गए। कई जगहों पर हवन के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।
घरों में रविवार सुबह पांच बजे से ही चैत्र नवरात्रि को लेकर चहल-पहल होने लगी। साफ सफाई और स्नान करने के पश्चात लोगों ने माता की चौकी सजाना शुरू किया, जिसके लिए पूजा की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाएं और अक्षत अष्टदल बनाकर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की। कलश में पानी, गंगाजल, सिक्का, रोली, हल्दी गांठ, दूर्वा, सुपारी डालकर कलश स्थापित किया गया। साथ ही, कलश में पांच आम के पत्ते रखकर उसे ढका गया और ऊपर से नारियल में कलावा बांधकर रखा गया। आरती के बाद लोगों ने माता को भोग लगाया। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही, जिसको लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए। लोगों ने मंदिर में आकर पूजा अर्चना की। घरों में कीर्तन का आयोजन किए गए। पूरा दिन माता के भजनों में मगन होने के बाद शाम के समय लोगों ने माता की आरती के बाद व्रत का खाना ग्रहण किया।