उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में परोस रहे थे शराब, दो गिरफ्तार, मालिक फरार
उत्तर प्रदेश, नोएडा: बिना लाइसेंस रेस्टोरेंट में परोस रहे थे शराब, दो गिरफ्तार, मालिक फरार
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा।सेक्टर-15 स्थित रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस ग्राहकों को शराब परोसने के मामले में आबकारी विभाग और फेज वन पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। रेस्टोरेंट का मालिक और मैनेजर फरार हो गया। दोनों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है। रेस्टोरेंट के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर की बोतलें मिली हैं। इस मामले में थाना फेस वन में आबकारी विभाग द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। इनके पास से मैकडॉवल नंबर 1 विदेशी शराब ब्रांड के 6 क्वाटर, 15 केन टू बर्ग , 16 खाली बोतल विदेशी शराब और 4 केन बियर उत्तर प्रदेश राज्य की मिली।
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक गौरव चंद ने बताया कि गुरुवार रात को वह साथी विष्णु सिंह, यशवीर, दिनेश और हरदीप के साथ नया बांस गांव में निरीक्षण पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि गांव स्थित संगम ढाबा रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस और परमिट के शराब पिलाई जा रही है। निर्धारित मूल्य से अधिक दाम में शराब परोस कर रेस्टोरेंट मालिक मोटा मुनाफा कमा रहा है। अगर जल्दी की जाए तो अवैध तरीके से शराब पिलाने वाले आरोपियों को पकड़ा जा सकता है। इसके बाद टीम ने रेस्टोरेंट पर छापा मारा। जिस समय टीम पहुंची रेस्टोरेंट के अंदर लगी टेबलों पर शराब और बीयर की बोतलें रखकर लोग पी रहे थे। छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के काउंटर पर बैठे दो लोग भाग निकले। इसके बाद रेस्टोरेंट के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर की बोतलें बरामद की गईं। लोगों को शराब परोस रहे दो कर्मचारियों को दबोचकर टीम ने जब पूछताछ शुरू की तो उन्होंने अपना नाम और पता सीतापुर निवासी राजू और झारखंड निवासी सुनील यादव बताया।
मैनेजर और मालिक की तलाश
काउंटर से भागे दोनों व्यक्तियों का नाम कर्मचारियों ने अनूप सिंह और वरुण शर्मा बताया। अनूप सिंह रेस्टोरेंट का मैनेजर जबकि वरुण शर्मा मालिक है। कर्मचारियों ने बताया कि उनके रेस्टोरेंट में महंगे दामों में शराब परोसी जाती है। इसके लिए दोनों पुलिस टीम से माफी भी मांगने लगे। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट में शराब परोसने संबंधी लाइसेंस मालिक द्वारा नहीं लिया गया था। इसके अलावा रेस्टोरेंट में गैर राज्य की शराब भी परोसी जा रही थी। छापेमारी के दौरान ग्राहक रेस्टोरेंट से भाग निकले।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई