उत्तर प्रदेशभारत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: अस्पतालों में आधार कार्ड बनाने में दिक्कत
उत्तर प्रदेश, नोएडा: अस्पतालों में आधार कार्ड बनाने में दिक्कत
अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा।स्वास्थ्य केंद्रों में पांच साल से कम उम्र के बच्चों का आधार कार्ड बनाने में दिक्कत आ रही है। ऐप और अन्य तकनीकी कारणों से स्वास्थ्य केंद्रों में आधार कार्ड नहीं बन रहे। इसके लिए लखनऊ से तकनीकी टीम बुलाई गई है। यह टीम दो-तीन दिनों में लखनऊ से आएगी। इसके बाद दोबारा सभी कर्मचारियों को आधार कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐप की तकनीकी बारीकियां बताई जाएंगी। गौरतलब है कि वर्तमान में छह सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पांच साल से कम उम्र के बच्चों आधार कार्ड बनाने की शुरुआत हुई है। भविष्य में सभी बड़े निजी और सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध होगी।