उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स परियोजना पूरा न करने पर कंपनी पर केस

उत्तर प्रदेश, नोएडा: अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स परियोजना पूरा न करने पर कंपनी पर केस

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-151ए स्थित अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स परियोजना का काम पूरा न करने पर निर्माण कंपनी के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण की ओर से नॉलेज पार्क कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
वर्क सर्किल-10 के अवर अभियंता सूरज त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक जुलाई 2021 को गाजियाबाद की मैसर्स कश्यपी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-151ए में अंतरराष्ट्रीय गोल्फ कोर्स के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया था। लेकिन ठेकेदार काफी धीमी गति से काम कर रहा है। प्राधिकरण ने कई बार पत्रों के माध्यम से गुणवत्ता और समयबद्ध कार्य के निर्देश दिए। बावजूद इसके उसका रवैया नहीं सुधरा। कई पेटी ठेकेदारों ने भी कश्यपी इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ समय पर भुगतान न मिलने की शिकायतें दर्ज कराई हैं। जबकि प्राधिकरण द्वारा समय-समय पर कार्य की माप के अनुसार भुगतान किया जाता रहा है। इससे संकेत है कि भुगतान में अनियमितता कंपनी स्तर पर है। कार्य रुकने के कारण गोल्फ कोर्स की खुली भूमि अब आवारा पशुओं, झाड़-झंखाड़ और असामाजिक तत्वों के अस्थाई प्रयोग में आ रही है।

सदस्यता शुल्क वापसी का दबाव बना रहे लोग
जिन लोगों ने इस अंतरराष्ट्रीय परियोजना की सदस्यता ली थी। वह सदस्यता शुल्क की वापसी और समय पर निर्माण की मांग कर रहे है। अगर जल्द कार्य शुरू नहीं किया गया तो इससे न केवल प्राधिकरण की छवि धूमिल होगी, बल्कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय निवेश और परियोजनाओं पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

140 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण
बता दे परियोजना जुलाई 2021 में शुरू की गई। इसका 68 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जून 2025 तक इसका निर्माण पूरा किया जाना था। जमीन नहीं मिलने की वजह से योजना में करीब 11 करोड़ रुपये का वेरिएशन आया। अब इसकी लागत 140 करोड़ हो चुकी है। इसमें 107 करोड़ से सिविल वर्क किया जाएगा। 20 करोड़ से इलेक्ट्रिकल वर्क और 12 करोड़ की लागत से उद्यानिकी काम होगा।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button