उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: अधूरी सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: अधूरी सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सुगम आवागमन के लिए मुख्य मार्गों के साथ अधूरे और अवरुद्ध पड़े सर्विस मार्गों का निर्माण किया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसकी कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू कर दिया है। सेक्टर सिग्मा-1 में इकोटेक-1 और सेक्टर-36 की तरफ सर्विस मार्ग का निर्माण जल्द किया जाएगा। इसके साथ ही नाली का निर्माण भी कराया जाएगा। इन कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी गई है। ग्रेटर नोएडा शहरी क्षेत्र का विस्तार और आबादी बढ़ने से ट्रैफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

शहर में जाम की समस्या उत्पन्न होने लगी है। इससे निपटने के लिए सड़कों को चौड़ा करने, यूटर्न और अंडरपास के निर्माण के साथ कुछ अन्य जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। पूर्व में कराए गए सर्वेक्षण में पाया गया कि कई सेक्टरों में अब तक मुख्य सड़कों के सर्विस मार्ग का निर्माण नहीं किया गया है। जबकि, मास्टर प्लान में सर्विस मार्ग के लिए जगह आरक्षित है। कुछ स्थानों पर सर्विस मार्ग के लिए आरक्षित जगह पर अतिक्रमण हो चुका है। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने अधूरे पड़े सर्विस मार्ग के साथ नए सर्विस मार्ग के निर्माण की कार्ययोजना बनाई है। योजना के तहत आवासीय सेक्टर सिग्मा-1 स्थित होली पब्लिक स्कूल के सामने सेक्टर इकोटेक-1 की तरफ और सेक्टर-36 की तरफ सर्विस मार्ग का निर्माण जल्द किया जाएगा। इसकी निविदा जारी कर दी गई है। इस पर 53 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। वहीं, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में 24 मीटर चौड़ी सड़क के बाकी बचे हिस्से का निर्माण भी किया जाएगा। इस पर 2.24 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक नरोत्तम सिंह ने बताया कि औद्योगिक सेक्टर टेकजोन-2 में 45 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ सर्विस मार्ग के साथ जल निकासी के लिए नाली का निर्माण किया जाएगा। इन दोनों कार्यों पर लगभग 4.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। विकास कार्यों की निविदा जारी की गई है। ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए ही ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जोड़ने वाली 130 मीटर चौड़ी सड़क के दोनों तरफ एक नई लेन का निर्माण किया जा रहा है।

सर्विस मार्ग पर अतिक्रमण की समस्या
मास्टर प्लान में सर्विस मार्ग के लिए जगह आरक्षित है, लेकिन कई सेक्टरों में अब तक निर्माण नहीं हुआ है। ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सर्विस मार्ग पर अतिक्रमण भी बड़ी समस्या है।

मास्टर प्लान के अनुसार जिन सेक्टरों में सर्विस मार्ग के लिए जगह आरक्षित की गई है, वहां पर सर्विस मार्ग का निर्माण कराया जाएगा। इस संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। अतिक्रमण की वजह से जो मार्ग अवरुद्ध हैं, उसे भी पूरा किया जाएगा। इससे ट्रैफिक के दबाव को कम करने में सहायता मिलेगी। रवि कुमार एनजी, सीईओ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण।

Related Articles

Back to top button