राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : बरसाना में मोरारी बापू की रामकथा, पुष्पक विमान भी फीका, मोरारी बापू ने बरसाना की महिमा का वर्णन किया

Mathura News (सौरभ) : बरसाना की माताजी गोशाला में चल रही नौ दिवसीय श्रीरामकथा में कथा प्रवक्ता मोरारी बापू ने कहा कि अगर पुष्पक विमान भी आ जाए तो उसका निमंत्रण स्वीकार मत करना, उसे ठुकरा देना, क्योंकि किशोरी जी का बरसाना ही सबसे बड़ा स्वर्ग है।

बरसाना की विशेषता

मोरारी बापू ने सुंदरकांड का संदर्भ लेते हुए कहा कि पुष्पक विमान रावण का था जिसे भगवान राम ने अयोध्या वापसी के लिए साधन बनाया। किंतु यदि वही पुष्पक विमान बरसाना छोड़ने आए तो भक्त को उसे ठुकरा देना चाहिए, क्योंकि जो सुख और माधुर्य किशोरी जी के इस बरसाना में है वह देवताओं के लोक और स्वर्ग में भी दुर्लभ है।

बरसाना की महिमा

बापू ने कहा कि बरसाना केवल एक नगर नहीं, बल्कि यह राधारानी का दिव्य आंगन है। यहां के पर्व, कुंड और गलियां भक्तों को अलौकिक आनंद और आत्मिक शांति प्रदान करती हैं। यही कारण है कि इस भूमि का महात्म्य किसी भी स्वर्ग से बड़ा है।

सेवा के स्वरूप

बापू ने सेवा के स्वरूप पर कहा कि सेवा तीन प्रकार की होती है:

वित्तजा सेवा : गंगा के समान
तनुजा सेवा : जमुना के समान
मनसा सेवा : सरस्वती के समान

Related Articles

Back to top button