उत्तर प्रदेश : हापुड़ में भीड़ का कहर, चोर समझ युवक को पुलिस के सामने पीटा, लाठियों से हमला

Hapur News : थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के स्याना रोड स्थित कुचेसर चौपला पर शनिवार दोपहर एक युवक को चोर समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीटा। हैरानी की बात यह है कि यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, लेकिन पुलिसकर्मी शुरू में मूकदर्शक बने रहे। बाद में जब भीड़ का गुस्सा बढ़ने लगा, तब पुलिस ने हिम्मत दिखाकर युवक को बचाया और थाने ले गई।
प्लाईवुड फैक्टरी का मजदूर होने की आशंका
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक प्लाईवुड फैक्टरी है। आशंका जताई जा रही है कि पीड़ित युवक वहीं मजदूरी करता है और अपने काम से लौट रहा था। फिलहाल पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।
भीड़ तंत्र बनाम कानून व्यवस्था
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि भीड़तंत्र किस कदर बेलगाम हो चुका है। बिना जांच-पड़ताल के किसी को अपराधी मान लेना और सार्वजनिक रूप से पीट देना, सभ्य समाज के लिए बेहद खतरनाक संकेत हैं। सबसे गंभीर पहलू यह है कि पुलिस की मौजूदगी में ही कानून का सरेआम उल्लंघन हुआ, जिससे आम लोगों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
पुलिस ने किया कार्रवाई का वादा
थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि युवक फिलहाल सुरक्षित है और पूरे मामले की जांच जारी है। भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।