उत्तर प्रदेश : ट्रेन से सुरक्षित उतारी गई नाबालिग बालिका, CWC के आदेश पर मां को सौंपा

Hapur News : रेलवे सुरक्षा बल पुलिस की त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई ने एक परिवार को राहत की सांस दिलाई। मुरादाबाद हेल्पलाइन की सूचना पर हापुड़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस ने ट्रेन से एक नाबालिग बालिका को सुरक्षित उतारा, उसकी काउंसलिंग करवाई और कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसे उसकी मां के सुपुर्द कर दिया।
मामला 17 सितंबर की सुबह का है। मुरादाबाद हेल्पलाइन से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन संख्या 14321 में एक नाबालिग बालिका रेशमा बदला हुआ नाम (निवासी – बरेली) यात्रा कर रही है, जो घर से बिना बताए चली आई है। सूचना मिलते ही आरपीएफ के एसआई अंजेश कुमार तत्काल हरकत में आए और हापुड़ स्टेशन पर पहुंचकर बालिका को सुरक्षित ट्रेन से उतारा।
बालिका के मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने उसके परिजनों से संपर्क साधा। कुछ ही समय में उसकी मां गुलफशा हापुड़ पहुंचीं। बालिका को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) हापुड़ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। CWC अधिकारियों ने पहले बालिका से बातचीत की, उसका काउंसलिंग सत्र किया और वैधानिक प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद आदेशानुसार बालिका को उसकी मां को सौंप दिया गया।
आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश यादव ने कहा कि “हमें मुरादाबाद हेल्पलाइन से सूचना मिली थी कि ट्रेन में एक नाबालिग बालिका अकेली सफर कर रही है। हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित बरामद किया। बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”