उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कबाड़ के प्लॉट में भीषण आग, लाखों का नुकसान

Hapur News : जनपद हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के शेखपुर खिचरा गांव में एक कबाड़ के प्लॉट में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को अवगत कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कबाड़ के प्लॉट में प्लास्टिक, लोहा, रबर सहित अन्य ज्वलनशील सामग्री बड़ी मात्रा में रखी हुई थी, जिसके चलते आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आकर लाखों रुपये का कबाड़ जलकर राख हो गया। राहत की बात यह रही कि आग आसपास के रिहायशी मकानों तक नहीं पहुंची, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। आग की तीव्रता अधिक होने के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। इस दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद रही और भीड़ को नियंत्रित करती रही।
एफएसओ सचिन बालियान ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में किसी चिंगारी से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।





