उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बायो-मेडिकल वेस्ट फैक्ट्री में लगी भीषण आग

Hapur News : हापुड़ के धौलाना के मसूरी-गुलावठी औद्योगिक क्षेत्र के फेज-एक में स्थित एनवायरनमेंट वेस्ट एलएलपी में रविवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास की फैक्ट्रियों में काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई।
आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे कंपनी परिसर से धुएं का घना गुबार उठने लगा। एनवायरनमेंट वेस्ट एलएलपी में अस्पतालों से निकलने वाले जैव चिकित्सा कचरे का निस्तारण किया जाता है।
आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है, हालांकि प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट या कचरे में मौजूद ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। घटना के समय कंपनी में कुछ कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचींच गईं और करीब एक घंटे से अधिक समय तक आग बुझाने का प्रयास किया जाता रहा। जैव चिकित्सा कचरे के कारण आग पर काबू पाना दमकल कर्मियों के लिए चुनौतीपूर्ण बना हुआ था।
दमकल कर्मियों ने आसपास की इकाइयों को भी सतर्क किया और एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते रहे। आग पर काबू पाने के बाद नुकसान का आकलन किया जाएगा। फिलहाल आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है और संबंधित विभागों को मामले से अवगत करा दिया गया है।





