उत्तर प्रदेश : हापुड़ में फर्जी हत्या की सूचना से मचा हड़कंप, 112 पर खुद की मौत की खबर देकर युवक ने उड़ाए पुलिस के होश

Hapur News : हापुड़ जिले में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब एक युवक ने आपातकालीन सेवा 112 पर कॉल कर अपनी ही हत्या की सूचना दे दी। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित थाना पुलिस और अन्य टीमें सक्रिय हो गईं। सूचना के आधार पर पुलिस तेजी से बताए गए स्थान पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
मौके पर पहुंचने के बाद जब पुलिस ने छानबीन की तो मामला पूरी तरह फर्जी निकला। कथित तौर पर जिस युवक की हत्या की सूचना दी गई थी, वह पूरी तरह सुरक्षित मिला। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक ने जानबूझकर झूठी सूचना देकर आपातकालीन सेवाओं को गुमराह किया था। फर्जी हत्या की सूचना निकलने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट के अनुसार, सूचना देने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में उसके व्यवहार में असामान्यता पाई गई, जिसके बाद उसके परिजनों से भी संपर्क किया गया। पुलिस युवक की मानसिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आपातकालीन नंबर 112 पर इस तरह की फर्जी सूचनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर अनावश्यक दबाव डालती हैं, बल्कि वास्तविक जरूरतमंद लोगों की मदद में भी बाधा बनती हैं। ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जाएगा और आवश्यक होने पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। फिलहाल युवक की काउंसलिंग और स्थिति की जांच की जा रही है।





