उत्तर प्रदेश : हापुड़ में देवर ने भाभी के साथ की अश्लील हरकत, पति-ससुरालियों ने पीटा

Hapur News : हापुड़ के देहात थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ उसके देवर ने नाजुक अंगों से अश्लील हरकत की। शोर सुनकर मौके पर आए पति सहित अन्य ससुरालियों ने महिला के साथ ही मारपीट कर दी। महिला का आरोप है कि ससुराल वाले दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न भी करते हैं।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने एसपी को सौंपे शिकायती पत्र में बताया कि उसकी शादी 16 फरवरी 2023 को जिला गौतमबुद्धनगर के गांव बरोला की प्रहलाद कॉलोनी निवासी युवक के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के बाद से ही उसके पति, ससुर, सास, देवर, ननद दान-दहेज से खुश नहीं थे। उस पर कार और दस लाख रुपये की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न किया जा रहा था।
पीड़िता का देवर आए दिन उसके साथ अश्लील छेड़छाड़ करता। नवंबर 2023 में वह गर्भवती थी और अपने कमरे में आराम कर रही थी। आरोप है कि उसका देवर उसके कमरे में घुस आया और उसके नाजुक अंगों से छेड़छाड़ करते हुए उसके साथ अश्लील हरकत की। शोर सुनकर मौके पर पति व अन्य लोग आए तो आरोपियों ने उसे बचाने के बजाय उल्टे उसके साथ ही मारपीट कर दी।
बीती 09 मई 2025 को ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट कर दी और उसे बेटे सहित घर से बाहर निकाल दिया। उसके बाद से पीड़िता अपने मायके में ही रह रही है। पीड़ित ने बताया कि इस मामले में महिला थाने में शिकायत की गई, लेकिन आरोपी एक बार ही मध्यस्था के लिए आए और धमकी दी। इसके बाद अब पीड़िता ने एसपी से मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई।
देहात थाना प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि एसपी के आदेश पर पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ¹।





