Politicsउत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्राइमरी स्कूलों के विलय के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किया जोरदार प्रदर्शन

प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को विलय करने...

Bulandshahar News : (अवनीश त्यागी) प्रदेश सरकार द्वारा प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को विलय करने के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गए। जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान के नेतृत्व में हाथों में सरकार विरोधी स्लोगन लिखी दफ्ती और झंडे लेकर जुलूस के रूप नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और कांग्रेसियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी कांग्रेसी प्रदेश सरकार पर शिक्षा, नौजवान और छात्र विरोधी होने का आरोप लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

रोजगार देने के बजाय बेरोजगार कर दिया

कांग्रेस जिलाध्यक्ष जियाउर्रहमान ने कहा कि प्राथमिक स्कूलों के विलय का फैसला छात्र और गरीब विरोधी है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आपस में विलय होने पर ग्रामीण देहात के बच्चों को शिक्षा के लिए दूर जाना होगा ‌पड़ेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, नरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को रोजगार देने के बजाय बेरोजगार कर दिया है। शिक्षा को महंगा और कठिन कर धार्मिक उन्माद में युवाओं को धकेल रहे हैं। शहर अध्यक्ष रवि लोधी, वरिष्ठ नेता मनीष चतुर्वेदी और नईम मंसूरी आदि ने संबोधित किया।

ये रहे मौजूद

इस दौरान शहर अध्यक्ष रवि लोधी, सुभाष गांधी, प्रशांत बाल्मिकी, अनिल शर्मा, नरेंद्र चौधरी, नईम मंसूरी, आशु कुरैशी, वीरेंद्र शर्मा, मनीष चतुर्वेदी, साजिद चौधरी, शकील अहमद, साजिद गाजी, लुकमान चौहान, मुफ्ते हसन, अरफात अली, किशन चौधरी, शहजाद अंसारी, नन्द किशोर वर्मा, मुकेश रजक, विमलेश कुमारी, आस मौ, दिनेश शर्मा, इशांक उर्फ इशू, पुष्पेंद्र चौधरी, सादिक सैफी, सलीमुद्दीन गौहर, साहिल शाह, राजेंद्र जाटव, शाहिद ठाकुर, अली मुराद आदि रहे ।

Related Articles

Back to top button