उत्तर प्रदेश : हापुड़ में अवैध पशु कटान का भंडाफोड़, मौके से 210 किलो मांस बरामद

Hapur News : गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरूरपुर में पुलिस ने अवैध पशु कटान के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने गांव में दबिश दी, जहां एक दुकान के अंदर अवैध रूप से पशु कटान किया जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से करीब 210 किलो पशु का मांस बरामद किया, साथ ही पशु कटान में प्रयुक्त उपकरण भी जब्त किए गए। पुलिस ने मौके से आरोपी को हिरासत में ले लिया, जिसकी पहचान बिलाल पुत्र साबुद्दीन उर्फ साबू निवासी ग्राम सरूरपुर थाना गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड़ के रूप में हुई है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
