उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने अवैध हथियार तस्करी गिरोह का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

Hapur News : हापुड़ में धौलाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी डिमांड मिलने पर पिस्टल 40 से 45 हजार रुपये और तमंचा चार से पांच हजार रुपये में अपराधी किस्म के लोगों को बेचकर आर्थिक लाभ कमाते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, छह तमंचे, 15 कारतूस और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। पुलिस गिरोह से जुड़े अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है।

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौहान और उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान देहरा झाल के पास से दीपक निवासी गांव डेटाखुर्द थाना पिसावा जिला अलीगढ़, नमन निवासी मोहल्ला अशोकनगर और चिराग उर्फ चिंटू निवासी मोहल्ला न्यू सर्वोदयनगर पिलखुवा जिला हापुड़ को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दीपक इस गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो पिस्टल और तमंचे किसी अन्य व्यक्ति से प्राप्त कर अपने साथी नमन और चिराग उर्फ चिंटू के साथ मिलकर अपराधियों को बेचता था।

एसपी ने बताया कि दीपक को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी की जानकारी जुटाई जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों नमन, चिराग उर्फ चिंटू और दीपक के खिलाफ थाना धौलाना और पिलखुवा में करीब नौ मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button