उत्तर प्रदेश : हापुड़ पुलिस ने गैंगस्टर मामले में फरार शातिर आरोपी गिरफ्तार

Hapur News : जनपद हापुड़ में हाफिजपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि गैंगस्टर के मामले में वांछित आरोपी सादिकपुर घुंघराला अंडरपास के पास से कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी।
पुलिस टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति जाता हुआ दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश कुमार निवासी ग्राम गिनोरा शेखा कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार योगेश कुमार एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ जनपद हापुड़ और अमरोहा के विभिन्न थानों में कुल आठ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।





