राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में खराब प्रदर्शन पर हापुड़ डीएम दिखे नाराज

Hapur News : हापुड़ के जिला मुख्यालय के सभागार में सीएम डैशबोर्ड और जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक व कम लागत के निर्माण कार्यों की समीक्षा हुई। बैठक में खराब प्रदर्शन पर डीएम अभिषेक पांडेय ने कई विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई।

निर्माण कार्यों की समीक्षा

जनपद में संचालित 50 लाख से अधिक व 50 लाख से कम लागत के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ कार्य कराने के निर्देश दिए गए। जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी रवेंद्र यादव ने 50 लाख से अधिक की परियोजनाओं में राजकीय महिला महाविद्यालय धौलाना, गौ संरक्षण केंद्र धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर में ब्रजघाट का निर्माण, आईटीआई के कार्य की जानकारी दी। इस पर डीएम ने आईटीआई को समय से पूरा कर संबंधित को जल्द से जल्द हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।

सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा

बैठक के अंत में सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा की गई। कई विभागों की प्रगति खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जाहिर की। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में सीडीओ हिमांशु गौतम, डीडीओ देवेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ सुनील कुमार, डीपीआरओ शिव बिहारी शुक्ला आदि उपस्थित रहे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने विभागों की प्रगति में सुधार लाएं और सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में जनपद की स्थिति को बेहतर बनाएं।

Related Articles

Back to top button