राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : गुलाम नबी आजाद ने कहा- भारतवर्ष तरक्की की ओर अग्रसर है

Bulandshar News (अवनीश त्यागी) : बुलंदशहर के कस्बा बुगरासी के ‌ पूर्व चेयरमैन आरिफ सईद खान की माता के निधन‌ की सूचना मिलते ही बुधवार को जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद परिवार को साधना देने के लिए पहुंचे उनके आवास पर पहुंचे ।‌ पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए आरिफ सईद खान के परिवार को सांत्वना दी।

बीते दिनों आरिफ सईद खान की माता का निधन हो गया था । इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाब नबी आजाद ने कहा कि आरिफ सईद खान के परिवार से उनके घरेलू सम्बन्ध हैं। पिछले छः माह में उनके परिवार में दो मौत हो चुकी हैं और मैं परिवार के साथ शोक शोक संवेदना प्रकट करने के लिये आया हूँ।

पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकारें सही काम कर रही हैं और देश विकास की तरफ बढ़ रहा है। जिससे देश का नाम दुनिया में रोशन हो रहा है। बिहार चुनाव पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं। प्रशांत किशोर के सवाल पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को राजनीति में आना चाहिये, हमारी सहानुभूति और भावनाएं उनके साथ हैं।

Related Articles

Back to top button