ट्रेंडिंगउत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में गंगा के जलस्तर में फिर से बढ़ोतरी, खादर क्षेत्र में बढ़ी परेशानी

Hapur News : पहाड़ों पर हो रही बारिश ने एक बार फिर से गढ़ गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी शुरू कर दी है। सोमवार को जलस्तर 13 सेंटीमीटर बढ़ गया, जिससे गंगा अब खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर ऊपर बहने लगी है। खादर क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी पिछले एक माह से कम होने का नाम नहीं ले रही है। जलस्तर में पिछले तीन दिनों से गिरावट दर्ज होने से ग्रामीणों के चेहरे पर राहत नजर आने लगी थी, लेकिन गंगा का पानी फिर से बढ़ने लगा है।

फसलें नष्ट होने की कगार पर

खेतों में पानी भरने से फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई हैं। ग्रामीणों को पशुओं का चारा लाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लठीरा निवासी अजय कुमार और नया बांस निवासी सुमित का कहना है कि गंगा का जलस्तर कम हो जाए, इसके लिए दिन रात प्रार्थना करते हैं। दूर-दराज से पशुओं का चारा लाना पड़ रहा है।

प्रशासन की ओर से मदद का प्रयास

एसडीएम श्रीराम सिंह का कहना है कि तहसीलदार, नायब तहसीलदार व राजस्व टीमें के साथ गांवों में जाकर जायजा ले रहे हैं। बारिश थमने से जलस्तर में भी गिरावट होनी शुरू हो जाएगी। ग्रामीणों की हर संभव मदद का प्रयास किया जा रहा है। जलस्तर कम होने के बाद फसलों में हुए नुकसान का सर्वे भी कराया जाएगा।

केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े

केंद्रीय जल आयोग के गेज अधिकारी आबाद आलम ने बताया कि सोमवार को भी गंगा के जलस्तर में करीब 13 सेंटी मीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार की शाम ब्रजघाट में गंगा का जलस्तर 199.13 मीटर (समुद्र तल से) दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान से 13 सेंटीमीटर अधिक है।

Related Articles

Back to top button