भारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: ठगों ने इंजीनियर को किया कंगाल, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगाया 59 लाख का चूना

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: ठगों ने इंजीनियर को किया कंगाल, शेयर ट्रेडिंग के नाम पर लगाया 59 लाख का चूना

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। साइबर ठगों ने मिलते जुलते नाम की वेबसाइट के जरिए मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर संजीव कुमार को कंगाल कर दिया। एक माह के दौरान संजीव से 30 से अधिक बार रकम ट्रांसफर कराई गई। इंदिरापुरम में रहने वाले संजीव ने अपने चार खातों के अलावा पत्नी सीमा सुनयना के दो खातों से भी रकम भेजी। उसके बाद उन पर 33 लाख रुपये का लोन दिखा दिया गया। ठगी का पता लगने पर संजीव कुमार ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि इंजीनियर की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर बताए गए खातों को सीज कराने का प्रयास किया जा रहा है।

इंजीनियर संजीव कुमार ने गूगल पर एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज कंपनी की वेबसाइट सर्च की थी। अगले दिन उनके व्हाट्स एप पर मैसेज मिला। मैसैज में एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज और सिकोइया कैपिटल्स में निवेश कर मोटे मुनाफे का ऑफर दिया गया था। मैसेज पर क्लिक करते ही संजीव को व्हाट्स ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप पर शेयर ट्रे‌डिंग के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद एप डाउनलोड कराए गए। एसएमसी के एमडी के नाम से उनके पास कॉल भी आई। इसके बाद 13 नवंबर से उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया। निवेश के साथ उनकी रकम बढ़ती दिखने लगी। उसके बाद आईपीओ के नाम पर और निवेश करने की सलाह दी गई।
संजीव के एप में रकम लगातार बढ़ रही थी, उन्होंने कुछ पैसा निकालने का प्रयास किया, लेकिन निकाल नहीं पाए। पता करने पर बताया गया कि 17 प्रतिशत टैक्स भरोगे तो रकम निकाल पाओगे। टैक्स रकम बताए गए खाते में भेजने को कहा गया था। संजीव ने टैक्स के रूप में मांगी गई रकम भी ट्रांसफर कर दी। इसके बाद भी रकम मांगी गई तो उन्होंने इंकार कर दिया। इस पर उनके एप पर 33 लाख रुपये का लोन दिखा दिया गया। काफी प्रयास के बाद भी संजीव रकम नहीं निकाल पाए।
मिलजी- जुलती वेबसाइट बनाकर ठगा

कंपनी के आफिस पहुंचे तो ठगी का पता लगा
अलग- अलग खातों में 58.71 लाख रुपये ट्रांसफर करके कंगाल हो चुके संजीव एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के दिल्ली आफिस पहुंचे और कंपनी के एमडी अजय गर्ग से मिले। उन्हें सारी कन्वर्जेशन के साथ ही यह भी दिखाया कि उन्होंने इन- इन खातों में रकम ट्रांसफर की है। अजय गर्ग ने बताया कि न तो ये मैसेज उनकी कंपनी से भेजे गए हैं और न ही बताए गए खातों से उनकी कंपनी का कोई ताल्लुक है। अजय गर्ग ने बताया कि आपके साथ ठगी हुई है। जालसाजों ने उनकी कंपनी के नाम से मिलजी- जुलती वेबसाइट बनाकर आपको ठग लिया है।

जानिए इंजीनियर से कहां हुई चूक
मर्चेंट नेवी में चीफ इंजीनियर संजीव ने सबसे पहली चूक तो उस समय की जब उन्होंने इतनी मोटी रकम निवेश करने से पहले कंपनी के आफिस जाकर बात नहीं की। दूसरे उन्होंने यह समझने में चूक कर दी कि शेयर ट्रेडिंग के लिए डीमैट अकाउंट जरूरी होता है। डीमैट अकाउंट के बिना शेयर ट्रेडिंग संभव ही नहीं है। तीसरे, जब उन्हें कॉलर ने फोन करके यह बताया कि एसएमसी सिक्योरिटीज का एमडी बोल रहा हूं, तब समझ जाना चाहिए था कि किसी भी कंपनी का एमडी निवेश कराने के लिए कॉल नहीं करता, जो कंपनी आपसे लाखों का निवेश कराएगी, उसके पास कॉल करने के लिए स्टाफ होगा।

Read More: Noida: नोएडा पहुंचे सचिन पायलट, अमित शाह से माफी की मांग, भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप

Related Articles

Back to top button