Delhi Crime: गाजीपुर में महिला की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी

Delhi Crime: गाजीपुर में महिला की जली हुई लाश मिलने से हड़कंप, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी
रिपोर्ट: रवि डालमिया
26 जनवरी की सुबह, जब दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड को लेकर हाई अलर्ट पर थी, गाजीपुर थाना इलाके में एक बैग के अंदर महिला की जली हुई लाश मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, मृतक महिला की उम्र लगभग 20 से 35 साल के बीच हो सकती है। शुरुआत में यह जानकारी सामने आई कि एक गाड़ी में सवार एक शख्स ने बैग को सड़क पर फेंका और फिर गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया। बाद में वह वापस आया और बैग में आग लगा दी।
डीसीपी ने बताया कि सुबह 4 बजे के आसपास पुलिस को बैग में आग लगी होने और उसमें जली हुई लाश की सूचना मिली। इस मामले की जांच के लिए पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं, वहीं दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। गाजीपुर इलाका दिल्ली और गाजियाबाद बॉर्डर से सटा हुआ है, और जहां एक तरफ गणतंत्र दिवस परेड के चलते तमाम बॉर्डर सील किए गए थे, वहीं गाजीपुर बॉर्डर के पास इस तरह का मामला दिल्ली पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है।