उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: तीन रेस्टोरेंट्स के मालिक ने बालकनी से कूदकर जान दी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: तीन रेस्टोरेंट्स के मालिक ने बालकनी से कूदकर जान दी
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। वैशाली के सेक्टर- चार स्थित नंदनी मेट्रो सोसायटी के नौंवे फ्लोर पर रहने वाले कारोबारी अजय गुप्ता ने बालकनी से कूदकर जान दे दी। घटना के समय कारोबारी की पत्नी टहलने गई हई थी जबकि बड़ा बेटा और नौकर घर में ही थे। छोटा बेटा बाहर गया हुआ था। अजय गुप्ता का इंदिरापुरम के हेबीटेट सेंटर में एक और नोएडा में दो रेस्टोरेंट चल रहे थे। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मामले की जांच की जा रही है।
सोमवार शाम को पर नंदनी मेट्रो सोसायटी के फ्लैट नंबर 902 में रहने वाले रेस्टोरेंट कारोबारी 50 वर्षीय अजय गुप्ता ने अपने फ्लैट की बालकनी से कूद गए। हादसे के समय बड़ा बेटा ओम गुप्ता और एक नौकर घर में था जबकि पत्नी शिवानी गुप्ता टहलने गई हुई थी। छोटा बेटा मनन रिश्तेदारी में गया हुआ था। गिरने की आवाज सुनकर लोग को मौके की ओर दौड़े। मुंह के बल गिरे कारोबारी को परिजन और पड़ोसी कौशांबी स्थित अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया।
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कारोबारी के लंबे समय से डिप्रेशन में होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा परिजनों से पूछताछ के दौरान अजय गुप्ता के नशे के आदि होने का भी पता चला है। कारोबारी को नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया गया था। जून, 2024 में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए जाने के बाद भी अजय गुप्ता का इलाज चल रहा था। एसीपी ने कहा है कि अभी तक की जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
फंदे से लटकी मिली महिला
लोनी बार्डर थानाक्षेत्र के राधा विहार निवासी विपिन की पत्नी 31 वर्षीय कंचन फंदे से लटकी मिली। विपिन पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि महिला के फंदा लगा लेने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कंचन की पांच वर्ष पूर्व शादी हुई थी। एसीपी ने बताया कि पुलसि की ओर से कंचन के मायके वालों को भी सूचना दी गई है।आत्महत्या के कारण जानने के लिए परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ