उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सड़क पर हुड़दंग किया तो डासना में मनेगा न्यू ईयर, पीकर वाहन चलाने वाले भी जाएंगे जेल
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: सड़क पर हुड़दंग किया तो डासना में मनेगा न्यू ईयर, पीकर वाहन चलाने वाले भी जाएंगे जेल
अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद । नए साल के मौके पर होने वाले जश्न के नाम पर हुडदंग करने वालों का न्यू ईयर डासना जेल में ही मनेगा। इतना ही नहीं शराब पीकर गाडी चलाने या फिर रील बनाने की गलती की तो जेल की हवा खानी पड़ेगी। पुलिस आयुक्त अजय मिश्र ने बताया कि इस बार नए साल के मौके पर पुलिस हुड़दंगियों से सख्ती से निपटेगी, साथ ही शराब के नशे में वाहन चलाने वालों की धरपकड़ के लिए 26 दिसंबर से ही जिले में 26 स्थानों पर राउंड द क्लॉक वाहनों की चेकिंग की जाएगी। हर पाइंट पर बेरिकेडिंग के साथ कम से कम 10 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। हर पाइंट पर ब्रीथ एलाइजर भी होगा।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नए साल के मौके पर सार्वजनिक स्थानों, कार्यक्रम स्थलों, बार और रेस्टोरेंट के बहार भी पुलिस कर्मी ब्रीथ एनालाइजर के साथ मौजूद रहेंगे। नशे की हालत वाहन चलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि शराब पीकर वाहन चलाने पर मोटर व्हीकल एक्ट में 10 हजार रुपये जुर्माना और छह माह की सजा का प्रावधान है। न्यू ईयर ईव पर सोसायटी में भी कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पुलिस से परमिशन लेनी होगी। एसीपी कार्यालय से 48 घंटे में परमिशन के लिए प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों पर निर्णय लिया जाएगा।
पुलिस कमिश्नर अजय मिश्र ने बताया कि नए साल के मौके पर धार्मिक स्थलों पर भीड़ बढ़ जाती है, ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर सभी धार्मिक स्थलों के बाहर एक जनवरी की सुबह पुलिस की तैनाती रहेगी। किसी भी महिला को यदि कार्यस्थल या फिर कार्यस्थल से घर जाने के लिए एस्कॉर्ट की जरूरत होगी तो महिलाएं डायल-112 पर कॉल कर यह सुविधा प्राप्त कर सकेंगी। 112 पर तैनात पुलिस कर्मी उन्हें घर तक एस्कॉर्ट करेंगे।
नव वर्ष के मौके पर ऐसी रहेगी पुलिस व्यवस्था
➤ 26.12.2024 से 02.01.2025 के सायं तक सम्पर्ण गाजियाबाद में 26 स्थानों पर 24 घंटे वाहन चेकिंग की जाएगी, प्रत्येक वाहन चेकिंग स्थान पर मोबाइल बैरिकेड, टॉर्च. ब्रीथ एनेलाइजर एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था होगी।
➤ वाहन चेकिंग प्वाइंट पर कम से कम 10 पुलिसकर्मी (न्यूनतम 5 उपनिरीक्षक) होंगे, थाना प्रभारी एवं सहायक पुलिस आयुक्त द्नारा भी 24 घंटे में दो बार वाहन चेकिंग प्वाइंट पर आकस्मिक रूप से अथवा स्वयं मौजूद रहकर वाहन चेकिंग करेंगे।
➤ इसका उद्देश्य शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर नकेल लगाना, गाड़ी के छतों एवं बोनट पर बैठकर रील बनाने तथा महिलाओं एवं बच्चियों के साथ छेड़खानी करने से रोकना होगा।
➤ 31.12.२०24 को ऐसे सभी सार्वजनिक स्थान. रेस्टोरेन्ट, होटल, बार जहां नववर्ष के कार्यक्रम आयोजित होंगे, वहां निकास द्वार के पास पुलिसकर्मी ब्रीथ एनेलाइजर के साथ मौजूद रहेंगे, जो नशे की हालत वाहन चलाने वाले व्यक्तियों केविरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
➤ नशे की हालत में वाहन चलाने वालों केविरूद्ध एमवी एक्ट में 10 हजार रूपये के जुमनि तथा 06 माह के कारावास की सजा का प्राविधान है।
➤ हाईराइज सोसाइटियों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले नववर्ष के कार्यक्रम की अनुमति देने के विषय में ACP को 48 घंटे के अन्दर निर्णय लेने के लिए निर्दशित किया गया है।
➤ 01.01.2025 को प्रातः से ही सभी धार्मिक स्थलों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। मॉल/मल्टिपलेक्स इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात हेतु विशेष प्रबंध किये जा रहे हैं।
➤ अकेली महिलाओं जिन्हें अपने कार्यस्थल या कार्यक्रम स्थल से घर जाना होगा, वह 112 पर कॉल कर पीआरवी की मदद ले सकती हैं। 112 के पुलिसकर्मीं उन्हें उनके घर तक एस्कॉर्ट करेंगे।
➤ इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर महत्वपूर्ण स्थानों पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस की व्यवस्था की जा रही है।
Read More: Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने फर्जी वीजा गिरोह का किया भंडाफोड़, सैकड़ों लोगों को बनाया है शिकार