उत्तर प्रदेशभारतराज्य
सीईओ ने पब्लिक टॉयलेट और यूरिनल्स का किया उद्घाटन
सीईओ ने पब्लिक टॉयलेट और यूरिनल्स का किया उद्घाटन

अमर सैनी
नोएडा। सीईओ डॉक्टर लोकेश एम द्वारा कंचनजंघा मार्केट, सेक्टर-53 में नव निर्मित पब्लिक ट्रायलेट एवं यूरिनल्स को आम जनमानस के उपयोग के लिए समर्पित किया गया। उक्त मार्केट में अत्यधिक भीड़ होने के कारण एवं पूर्व में निर्मित शौचालय के काफी जर्जर अवस्था में होने के कारण आम जनमानस को काफी परेशानी कर सामना करना पड़ रहा था। पब्लिक ट्रायलेट एवं यूरिनल्स के निर्माण से मार्केट में आने वाले आम जनमानस इसका उपयोग कर पायेंगे