उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: राजकीय पौधशाला की बाउड्रीवाल गिराने के मामले में केस दर्ज

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: राजकीय पौधशाला की बाउड्रीवाल गिराने के मामले में केस दर्ज

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ मार्ग स्थित राजकीय पौधशाला की निर्माणाधीन बॉउड्रीवॉल गिराने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोप है कि राजकीय पौधशाला की भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा करके पक्का निर्माण कर रखा है। जिला उद्यान अधिकारी निधि सिंह द्वारा मोदीनगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा गया कि दिल्ली मेरठ मार्ग पर गोविन्दपुरी कॉलोनी में राजकीय पौधशाला स्थित है। पौधशाला की भूमि पर लोगों ने अवैध कब्जा करके पक्के मकान व दुकान व पशु आश्रय स्थल बना रखे है। अब उधान विभाग द्वारा पौधशाला की बाउड्रीवाल कराया जा रहा है। बाउड्रीवाल का स्थानीय निवासी विरोध कर रहे है। निधि सिंह के अनुसार 14 मार्च को होली वाले दिन अवकाश का फायदा उठाते हुए स्थानीय लोगों ने बाउड्रीवाल को गिरा दिया। उनका आरोप है कि लगातार बाउड्रीवाल का निर्माण कार्य बंद करने का भी दबाव बनाया जा रहा है। उनका कहना है कि कई बाद उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की जा चुकी है। इसके अलावा जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है,उनकों को नोटिस जारी किया गया है। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शिनाख्त के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘यमुना के डूब क्षेत्र को साफ करने से भगवान शिव खुश होंगे’, डीडीए द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका खारिज की

Related Articles

Back to top button