उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: नाला ओवरफ्लो होने से हमतुम रोड पर जलजमाव से लोग परेशान

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: नाला ओवरफ्लो होने से हमतुम रोड पर जलजमाव से लोग परेशान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। हमतुम रोड पर नाला ओवरफ्लो होने से जलजमाव हो गया। इससे क्षेत्र के हजारों लोग परेशान हैं। नाले का पानी भरने से सड़क पर गंदगी और कीचड़ की भरमार है। इससे लोगों को आने-जाने में तो परेशानी हो ही रही है। मिट्टी चिकनी होने की वजह से दोपहिया वाहन भी फिसल जाते हैं। आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी निगम ने सफाई नहीं कराई है। यहा की आठ सोसाइटी के लगभग पांच हजार से अधिक लोग लंबे समय से परेशान हैं और लगातार विरोध-प्रदर्शन कर सड़क बनाने के साथ-साथ इसके चौड़ीकरण की भी मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि लंबे समय से नाले की सफाई भी नहीं हुई है। इसके चलते नाला ओवरफ्लो हो गया है और नाले का पानी सड़क पर बह रहा है। यहां के निवासी मनजीत ने बताया कि सड़क पर भारी वाहनों के चलने की वजह से जगह-जगह से लाइन भी टूट गई है, इससे भी नाले का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। कई जगह से इसकी मरम्मत भी कराई है, मगर फिर दूसरी जगह से पानी बाहर निकलना शुरू हो जाता है। सड़क पर धूल-मिट्टी इतनी है कि पानी के साथ कीचड़ और गाद जमा हो गई है। इससे कई बार पैदल चलने वाले लोग फिसल कर गिर जाते हैं और दोपहिया वाहन चालकों को भी दिक्कत होती है। इस समस्या का सामाधान जल्द से जल्द होना चाहिए।

कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं

हमतुल रोड के निवासी मनजीत का कहना है कि नगर-निगम को कई बार शिकायत की है और महापौर से भी निवेदन किया गया है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। वहीं, यहां के दूसरे निवासी शोभित मिश्रा का कहना है कि पानी भरने से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। यह समस्या काफी दिन से बनी हुई हुई। कोई सुनने या देखने वाला नहीं है। नगर-निगम को जल्द से जल्द नाले की सफाई करानी चाहिए।

रोहित शर्मा, राहुल द्रविड़ न्यूयॉर्क की बारिश में भीगने से बचने के लिए कार की ओर भागे, वीडियो वायरल- देखें

Related Articles

Back to top button