Noida Crime: नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक घायल

Noida Crime: नोएडा में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़, एक घायल
रिपोर्ट: अमर सैनी
बीती देर रात नोएडा के सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें एक लुटेरा गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम सेक्टर-44 के सामने चेकिंग कर रही थी, तभी एमिटी गोल चक्कर की ओर से आ रही एक संदिग्ध बाइक को रुकने का इशारा किया गया। बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में विजय (25) निवासी फरीदाबाद घायल हो गया, जबकि उसका साथी नौशाद उर्फ टोला (22) पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी की स्प्लेंडर बाइक, 8 छीने हुए मोबाइल और एक अवैध तमंचा बरामद किया। दोनों आरोपी राह चलते लोगों से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते थे। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस उनके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। एडिशनल डीसीपी नोएडा जॉन सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।