उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: मजदूर बन बैठा वाहन चोर गैंग का सरगना, चोरी के ये वाहन हुए बरामद

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: मजदूर बन बैठा वाहन चोर गैंग का सरगना, चोरी के ये वाहन हुए बरामद

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। अलीगढ़ के नौगांवा निवासी विजय यादव 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद नोएडा आ गया था। उसने सेक्टर-63 की एक एक्सपोर्ट कंपनी में मजदूरी शुरू कर दी, लेकिन नोएडा की चकाचौंध में वह ज्यादा दिन मजदूरी नहीं कर सका। शातिर वाहन चोरों के संपर्क में आकर उसने भी वाहन चोरी शुरू कर दी। वाहन चोरी से उसने खूब पैसा कमाया और फिर अपना गिरोह खड़ा कर लिया। विजय का गिरोह नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़ और हापुड़ के अलावा दिल्ली में भी वारदातों को अंजाम देने लगा, लेकिन अंजाम अच्छा नहीं हुआ। एडीसीपी (क्राइम) सच्चिदानंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने विजय यादव, पिंटू सोलंकी और सोनू को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 21 दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। इनमें 19 बाइक और दो स्कूटी हैं।

नोएडा में विजय यादव का संपर्क लोनी निवासी कृष्णा और राजा से हो गया। दोनों शातिर वाहन चोर थे। उनकी शान शौकत देखकर विजय यादव ने भी बाइक चोरी करने का काम शुरू कर दिया। एक बाइक चोरी करके देने पर विजय यादव को एक हजार रुपये मिलते थे। कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा लेकिन पुलिस पीछे पड़ी और कृष्णा व राजा गिरफ्तार हो गए। पुलिस से बचने के लिए विजय यादव अपने गांव भाग गया, हालांकि मई, 2022 में विजय यादव को हापुड़ देहात कोतवाली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद उसने पिंटू सोलंकी, राहुल, ‌अभिषेक और सोनू को मिलाकर अपने गिरोह बना लिया। एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि विजय यादव, कासगंज निवासी पिंटू सोलंकी और राहुल गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली से वाहन चोरी करते थे और अलीगढ़ में सोनू मैकेनिक और अभिषेक को अलीगढ़ में देते थे। वो दोनों चोरी की एक लाख रुपये की बाइक को आठ से 10 हजार रुपये में बेच देते थे। पुलिस के हत्थे चढ़ा सोनू भी अलीगढ़ जनपद का ही रहने वाला है। वह मकैनिक का काम करता था और देहात क्षेत्र के लोगों को चोरी के वाहन बेच देता था। पांचवीं पास सोनू ने बताया कि अलीगढ़ के नौंगांव में उसकी बाइक रिपेयर की दुकान पर तीन- चार पहले विजय यादव से मुलाकात हुई थी, तभी से वह विजय यादव की चोरी की बाइक और स्कूटी बेचता था। वह रिपेयरिंग के लिए आने वाले वाहनों चोरी के वाहनों के पार्ट्स भी इस्तेमाल कर लेता था

स्वीगी में डिलीवरी करता था पिंटू सोलंकी
एडीसीपी सच्चिदानंद ने बताया कि पिंटू सोलंकी ने नौवीं तक पढ़ाई करने के बाद स्वीगी के लिए डिलीवरी व्वॉय का काम करना शुरू कर दिया था। उसने इंदिरापुरम के न्यायखंड में रहकर छह- सात साल तक डिलीवरी का काम किया। लॉकडाउन से पिंटू की विजय यादव से मुलाकात हुई थी। उसके पैसे की तंगी की बात बताने पर विजय यादव ने उसे अपने साथ वाहन चोरी करने में लगा लिया। 2022 में इंदिरापुरम थाना पुलिस पिंटू को वाहन चोरी में जेल भेज दिया था।

डिमांड पर भी चोरी करते थे शातिर
मैकेनिक सोनू और अभिषेक बाइक या स्कूटी का ग्राहक मिलने पर विजय यादव को डिमांड भेजते थे। विजय यादव, पिंटू सोलंकी और राहुल डिमांड के मुताबिक वाहन चोरी करके उन्हें सप्लाई कर देते थे। एडीसीपी ने बताया कि दोपहर के समय फैक्ट्री या अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी कर तीनों शातिर आसपास ही पार्किंग में खड़ी कर देते थे और रात में वहां से निकालकर अलीगढ़ और बुलंदशहर पहुंचा देते थे। वहां पुलिस की छापेमारी के चलते गैंग ने चोरी के वाहन गाजियाबाद में छिपा दिए थे।

विजय यादव पर दर्ज हैं 12 मुकदमें
गैंग के सरगना विजय यादव के खिलाफ दिल्ली में वाहने चोरी के सात, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़ और अलीगढ़ में एक-एक मुकदमा दर्ज है। पिंटू के खिलाफ दिल्ली में सात, गाजियाबाद में दो और नोएडा व अलीगढ़ में एक- एक मुकदमा दर्ज है जबकि सोनू के खिलाफ दिल्ली में सात और गाजियाबाद में एक मुकदमा दर्ज है।

बरामद हुए वाहनों के बारे में जानिए
अपाचे – UP16- CU- 9250
पैशन प्रो – DL4S- CH- 0459
स्कूटी एक्टिवा – DL4S- CJ- 5009
स्पलेंडर प्लस – UP11-AM- 9666
स्पलेंडर प्लस – DL9S- CD- 0300
अपाचे – DL3S- EU- 9275
स्कूटी टीवीएस – DL5S- DT- 2481
स्पलेंडर प्लस – UP81- CS- 1329
पैशन प्रो – DL 13SS- 9797
स्पलेंडर प्लस – UP16- AM- 6510
स्पलेंडर प्लस – DL7S- W8569
होंडा ट्विस्टर – UP14CH- 1353
स्पलेंडर प्लस – UP16- EA- 2361
स्पलेंडर प्लस – UP35- BS- 8808
स्पलेंडर प्लस – UP16- EH- 1458
स्पलेंडर प्लस – UP87- F- 0304
स्पलेंडर प्लस – UP14- Q-8611
बजाज प्लेटिना – UP86- AH- 4611
अपाचे – UP31-BK- 9262
स्पलेंडर प्लस – UP16- DN- 2361
बजाज विक्रांत – UP14- DC- 0147

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button