उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: केंद्र और प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य पर बहुत काम किया : ब्रजेश पाठक

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: केंद्र और प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य पर बहुत काम किया : ब्रजेश पाठक

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया है। अब आम आदमी को आसानी से इलाज मिल रहा। योगी सरकार बनने के बाद संगठित गिरोहों का प्रदेश से सफाया हुआ है। प्रदेश के उपमुख्यंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को मोदीनगर में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान ये बातें कहीं। ब्रजेश पाठक दिल्ली-मेरठ मारर्ग पर अबूपुर गांव में एक अस्पताल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 से पहले पार्टी का झंडा लगाकर सपा नेता सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लेते थे। बहन-बेटियां शाम पांच बजे के बाद घर से बाहर निकलने में डरती थीं। व्यापारी वर्ग से वसूली की जाती थी। योगी सरकार में गुंडागर्दी का खात्मा हुआ। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना सरकार का दायित्व है और इसी दिशा में काम किया जा रहा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में 17 मेडिकल कॉलेज थे। वर्तमान में 35 सरकारी और 30 निजी मेडिकल कॉलेज हैं। 20 मेडिकल कॉलेज शीघ्र बनने वाले हैं। 70 वर्ष की आयु वालों को आयुष्मान कार्ड के जरिये पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा। प्रदेश की एक-दो मिल छोड़कर सभी सरकारी और निजी शुगर मिल समय पर भुगतान कर रहीं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सुधरी है। अब गुंडा टैक्स नहीं लिया जाता है। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि नमो भारत के संचालन से लोगों को जाम से मुक्ति मिली है। सड़कें गड्ढा मुक्त हुई हैं। एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के तहत लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की योजना है। विधायक मंजू शिवाच ने भी प्रदेश सरकार के कामों को गिनाया। मंच का संचालन वर्षा सिंह ने किया। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह, रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल चौधरी, गन्ना समिति मोदीनगर के चेयरमैन राजन, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह, यतीश त्यागी, सतेंद्र तोमर और दिनेश सिंहल आदि मौजूद रहे।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button