उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: जूस में मूत्र विवाद, चार माह होने को हैं नहीं मिली जूस की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: जूस में मूत्र विवाद, चार माह होने को हैं नहीं मिली जूस की रिपोर्ट

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद।लोनी बार्डर थाने की पुलिस को अभी भी जूस की रिपोर्ट आने का इंतजार है। जूस का सैंपल जांच को भेजे हुए चार माह का समय पूरा होने को है, पुलिस कर 15 दिन में रिमाइंडर भेजती है लेकिन नतीजा सिफर। एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा का कहना है कि जूस की रिपोर्ट प्राप्त हो तो पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करे।
बता दें कि 13 सितंबर को लोनी बार्डर थानाक्षेत्र के इंदिरापुरी इलाके में खुशी जूस सेंटर का एक वीडियो सोशल मी‌डिया पर वायरल होने के बाद खूब बवाल मचा था। मामले में पुलिस ने मौके से एक मूत्र भरी कैन बरामद करते हुए दुकान संचालक आमिर को गिरफ्तार किया था। पुलसि जांच में यह बात भी सामने आई थी कि दुकान स्वामी बाहर गया था और इस बीच आमिर नाम का युवक दुकान का संचालन कर रहा था। मामले में सोशल मीडिया पर खूब बबाल मचा था।

निवाड़ी लैब में भेजा गया था सैंपल
एसीपी अंकुर विहार भास्कर वर्मा ने बताया कि जूस का सैंपल जांज के लिए निवाड़ी स्थित लैब में भेजा गया था। कई बार रिमाइंडर भेजने के बाद भी थाना पुलिस को अब तक लैब से रिपोर्ट नहीं प्राप्त हो सकी है। जूस में मूत्र मिलाकर बेचे जाने के मामले में वीडियो वायरल होने के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस मुद्दे पर आवाज उठाई थी और खुद दुकानों पर जांच करने भी पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button