उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: होली पर मुंबई की सीट फुल, विमान टिकट हुए तीन गुने

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: होली पर मुंबई की सीट फुल, विमान टिकट हुए तीन गुने

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। होली पर विमान, ट्रेन और बसों में सफर के लिए मारामारी चल रही है। हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई के लिए इस सप्ताह की टिकटें बुक हो चुकी हैं। वहीं बेंगलुरु का टिकट 16 हजार रुपये तक पहुंच गया है। सामान्यतः हिंडन एयरपोर्ट से सभी शहरों के लिए विमान का टिकट साढ़े चार से साढ़े सात हजार रुपये मिलता है। हिंडन से अभी मुंबई समेत नौ शहरों के लिए उड़ान चल रही है। मुंबई के लिए जाने वाली उड़ान में रविवार तक सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। यहां से कनेक्टिंग सेवा उपलब्ध है, जिसके लिए 11 हजार रुपये से 20 हजार रुपये का तक टिकट एयरलाइंस कंपनी की साइट पर चल रहा है। इसके अलावा बेंगलुरु के लिए होली के दिन और शनिवार को पौने सात हजार रुपये से नौ हजार रुपये में टिकट मिल रहा है, जबकि रविवार को 16 हजार रुपये का टिकट है। इसका कारण है कि होली मनाने के लिए आए नौकरीपेशा रविवार को लौटेंगे और तेजी से बुक हो रहे टिकट के कारण इनके दाम तीन गुना तक बढ़ गए हैं। गोवा की टिकट भी महंगी हुई है। वीकएंड के बजाय होली के दिन की टिकट महंगी है। होली के दिन करीब 12 हजार रुपये और रविवार को 6700 रुपये का टिकट मिल रहा है। कोलकाता के टिकट में उतनी बढ़ोत्तरी नहीं हुई। यहां की टिकट सात हजार रुपये से 8300 रुपये के बीच है। होली पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के कारण ही नांदेड़, किशनगढ़, आदमपुर, बठिंडा और लुधियाना की उड़ान के दाम भी 10-25 फीसदी तक बढ़े हैं। एयरपोर्ट निदेशक उमेश यादव का कहना है कि होली का भी असर है। मगर हिंडन एयरपोर्ट के यात्रियों की संख्या पहली मार्च से ही बढ़ रही है। व्यावसायिक उड़ान शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिल रही है। उन्होंने बताया कि विमान टिकट के दाम को नियंत्रित मंत्रालय स्तर पर किया जा सकता है। एयरपोर्ट प्राधिकरण की भूमिका नहीं होती है।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button