उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर एक्शन
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गाजियाबाद में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर एक्शन

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में चलाए गए तीन घंटे के विशेष अभियान में 604 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
शहर जोन के डीसीपी राजेश कुमार के अनुसार, उनके क्षेत्र में सबसे ज्यादा 256 लोगों को पकड़ा गया। इनमें विजयनगर से 60, कोतवाली नगर से 58, नंदग्राम से 41, मधुबन बापूधाम से 38, कवि नगर से 31 और सिहानी गेट से 28 लोग शामिल हैं।
ट्रांस हिंडन जोन में डीसीपी निमिष पाटिल के नेतृत्व में 143 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें साहिबाबाद से 25, कौशांबी से 24, टीला मोड़ से 21, इंदिरापुरम से 22, खोड़ा से 19, लिंक रोड से 17 और शालीमार गार्डन से 15 लोग शामिल हैं।पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि जिले के कई इलाकों में लोग खुलेआम सड़कों पर शराब पीते हैं। इससे आने-जाने वालों को परेशानी होती थी। पुलिस पिछले दो महीने से इस तरह का अभियान चला रही है। गिरफ्तार सभी आरोपियों का मेडिकल कराने के बाद पुलिस एक्ट की धारा 34 के तहत चालान किया गया। इस अभियान में सभी एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी शामिल रहे।
डीसीपी रुरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया इसी तरीके से इस 3 घंटे के अभियान में देहात जोन में पुलिस ने 205 लोगों को पकड़ा। जिसमें से थाना लोनी में 24 ट्रोनिका सिटी में 14 अंकुर विहार में 08 लोनी बॉर्डर में 28 मसूरी में 16 मुरादनगर में 33 मोदीनगर में 19 निवाड़ी में 04 भोजपुर में 03 वेव सिटी में 22 क्रॉसिंग रिपब्लिक में 34 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे