उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गाजियाबाद का दंपति सुसाइड केस : विजय और शिवानी की आखिरी बातचीत भी जानिए, कौन बना मासूम का सहारा

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: गाजियाबाद का दंपति सुसाइड केस : विजय और शिवानी की आखिरी बातचीत भी जानिए, कौन बना मासूम का सहारा

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। लोनी बार्डर थानाक्षेत्र के जवाहर नगर में रहने वाले दंपत्ति के सुसाइड के मामले में पुलिस जांच में कई बातें सामने आई हैं। मकान मालिक योगेश शर्मा ने बताया कि पति- पत्नी अच्छे से रहते थे। दोनों के बीच कभी झगड़े की बात नहीं सुनी। शुक्रवार को पता नहीं ऐसा क्या हुआ कि दोनों ने इतना बड़ा फैसला ले लिया। बता दें कि शुक्रवार शाम 30 वर्षीय विजय प्रताप चौहान का घर में और पत्नी शिवानी की दिल्ली जल निगम के अहाते में शव फांसी से झूलता मिला था।

कासंगज जनपद निवासी विजय प्रताप अपनी पत्नी शिवानी के साथ योगेश शर्मा के मकान में दो साल से किराए पर रहा था। दोनों की एक साल की बेटी थी। पड़ोसियों का कहना है कि कभी पति पत्नी के बीच झगड़े की बात नहीं सुनी। शुक्रवार शाम दोनों के बीच जो झगड़ा हुआ, उसका अंजाम सुनकर सभी अचंभित और दुखी हैं। एसीपी भास्कर वर्मा का कहना है कि अभी तक की जांच में पति- पत्नी के बीच कभी झगड़े की बात नहीं चली है।एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि मौके से मिले विजय प्रताप के मोबाइल फोन से जांच के दौरान यह जानकारी मिली है कि शिवानी के घर से निकलने के बाद विजय ने उसे कॉल करके घर लौटने के लिए कहा था लेकिन शिवानी ने मना कर दिया। इस पर विजय ने कहा था कि ठीक है, नहीं हो आएगी तो मेरा मुंह नहीं देख पाएगी। इसके बाद विजय ने फंदे से लटककर जान दे दी।

मामी की कॉल उठाई लेकिन यह सुनकर काट दी
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई है कि घर लौटकर जब विजय को मामी मीरा ने फंदे से लटके देखा तो शिवानी को कॉल करके विजय की तबियत ठीक न होने की बात कही थी। इस पर शिवानी ने सामने से कुछ नहीं कहा और फोन काट दिया। माना जा रहा है कि इसी कॉल से शिवानी को अंदाजा हो गया था कि विजय प्रताप अब इस दुनिया में नहीं हैं, शिवानी ने भी यह दुनिया छोड़ने का मन बना लिया और जल निगम के अहाते में पोल से लटक गई।

हादसे के बाद मीरा के पास है मासूम
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि विजय प्रताप चौहान और उसकी पत्नी शिवानी योगेश शर्मा के मकान में किराए पर रहते थे। उसी घर के पास एक मकान में विजय की मामी मीरा भी रहती है। इस पूरे मामले की सूचना सबसे पहले योगेश ने मीरा को ही दी थी और शिवानी को समझाने की बात कही थी। लेकिन शिवानी दूर निकल चुकी थी। विजय और शिवानी की मासूम बेटी अब मामी मीरा के पास है।

ममूटी ने कहा कि उन्हें ‘मेगास्टार’ की उपाधि पसंद नहीं है, उन्हें लगता है कि उनके जाने के बाद लोग उन्हें याद नहीं रखेंगे

Related Articles

Back to top button