उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का महाअभियान, कई अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद: अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का महाअभियान, कई अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का ध्वस्तीकरण अभियान जारी है। जीडीए बिना अनुमति के निर्माण करने वालों के खिलाफ अपनी जेसीबी का इस्तेमाल कर रही है।
जीडीए के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर अवैध निर्माण और कालोनियों के खिलाफ यह ध्वस्तीकरण अभियान सोमवार को गांव मोरटी में चलाया गया। इसमें खसरा संख्या 600 में अशोक जैन द्वारा 5,000 वर्ग मीटर क्षेत्र पर अवैध प्लॉटिंग कर प्लॉटों की बाउंड्रीवाल का कार्य किया गया था। इसके अलावा, श्रीनिवास पुत्र भीम सिंह ने ग्राम अटोर के खसरा संख्या 332A पर पूर्व निर्मित मिट्टी की सड़क के दोनों ओर अवैध प्लॉटिंग के लिए ईटों की लाईलिंग लगाने का कार्य किया। विकास त्यागी द्वारा खसरा संख्या 333, ग्राम अटोर में अनधिकृत भू-उपविभाजन के लिए सड़क निर्माण में मिट्टी डालने का कार्य चल रहा था।जब जीडीए का ध्वस्तीकरण दस्ता मौके पर पहुंचा, तो उसने बिल्डरों से मानचित्र स्वीकृति संबंधी कागजात मांगे, लेकिन कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद, जीडीए के ध्वस्तीकरण दस्ते ने इन अवैध कालोनियों में बन रही सड़कों, बाउंड्रीवाल, और साइट ऑफिस को ध्वस्त कर दिया।ध्वस्तीकरण के दौरान भारी विरोध प्रदर्शित किया गया, लेकिन पुलिस और प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने उन्हें हटा दिया। प्रवर्तन जोन-1 के प्रभारी अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि बिना जीडीए की अनुमति के किसी भी निर्माण को नहीं बक्शा जाएगा।