उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : अवैध बालू खनन रोकने पहुंची वन विभाग की टीम हाथापाई, वीडियो वायरल

Hapur News : हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नयाबांस गांव में अवैध बालू खनन को रोकने पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद हाथापाई हो गई। आरोप है कि खनन में लिप्त लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला कर दिया। इस घटना के वीडियो भी सामने आए हैं, जिससे मामला और तूल पकड़ गया है।

वन दरोगा जयपाल सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार शाम वह वन विभाग की टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान नयाबांस क्षेत्र में कुछ लोग भैंसा-बुग्गी के जरिए अवैध रूप से रेत और बालू का खनन कर रहे थे। जब टीम ने मौके पर पहुंचकर खनन बंद कराने का प्रयास किया तो आरोपी उग्र हो गए।

आरोप है कि अशोक, कपिल, नन्हे, खजान, विपिन और अजय ने वन दरोगा जयपाल सिंह, वन दरोगा मुकेश त्यागी और चौकीदार छत्रपाल के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घटना के बाद वन दरोगा जयपाल सिंह ने कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

दूसरी ओर ग्रामीणों की तरफ से भी आरोप लगाए गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कार्रवाई के दौरान वन विभाग के कुछ अधिकारियों ने घर के बाहर खड़ी बुग्गी के टायर फाड़ दिए, जिससे गांव में रोष का माहौल बना हुआ है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि वन विभाग की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच कराई जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button