राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश हुए लंगड़े

Hapur News : जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस की रूटीन चेकिंग के दौरान शातिर चोरों के साथ जोरदार मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, तो आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई से दो चोर पैर में गोली लगने से घायल हो गए।

मुठभेड़ के बाद पुलिस की कार्रवाई

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायलों समेत तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से करीब एक किलोग्राम चोरी की चांदी के आभूषण, एक चोरी की स्प्लेंडर बाइक, चोरी के उपकरण, एक अवैध तमंचा और जिंदा-खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं। घायल बदमाशों को तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पूछताछ जारी है।

पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास

पकड़े गए बदमाशों की पहचान ताहिर, सुल्तान और फाजिल के रूप में हुई है। ताहिर और सुल्तान घायल हो गए, जबकि फाजिल को बिना किसी चोट के गिरफ्तार किया गया। ताहिर के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी के करीब 8 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अन्य दो बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

पुलिस का दावा

हापुड़ एसएसपी ज्ञानंजय सिंह ने इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि जिले में चल रहे ‘लंगड़ा ऑपरेशन’ के तहत वांछित अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है। हाल ही में हाफिजपुर में ही एक अन्य मुठभेड़ में मंदिर चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ था, जिसमें चोरी के घंटे और हथियार बरामद किए गए थे।

Related Articles

Back to top button