राज्यउत्तर प्रदेशराज्य
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सिपाही का नशे में हंगामा, वीडियो वायरल, दिल्ली रोड पर बीच सड़क पर बैठकर किया हंगामा

Hapur News : हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर बुधवार की देर रात एक सिपाही ने नशे में हालत में बीच सड़क पर बैठकर हंगामा किया। हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में चालक अपने-अपने वाहनों को सिपाही से बचाते हुए निकाल रहे थे।
आधे घंटे से भी ज्यादा चला हंगामा
सिपाही का यह हंगामा करीब आधे घंटे से भी ज्यादा रहा। वहीं, मोदीनगर रोड पर एक ट्रक चालक की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई करने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। सिपाही हापुड़ में ट्रैफिक पुलिस में तैनात बताया जा रहा है।
दोषी सिपाही के खिलाफ होगी कार्रवाई
सीओ यातायात राहुल यादव ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच कराई जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जबकि दूसरे मामले की भी जानकारी कराई जा रही है।