उत्तर प्रदेश : हापुड़ में दहेज उत्पीड़न का मामला, नंदोई पर अश्लील हरकत कर छेड़छाड़ का आरोप

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक महिला का उसके ससुरालियों ने दहेज में कार और दस लाख रुपये नहीं मिलने पर उसे घर से बाहर कर दिया। महिला का आरोप है कि उसके नंदोई ने उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए छेड़छाड़ की। विरोध करने पर ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर दी।
महिला की आपबीती
महिला ने बताया कि उसकी शादी 30 नवंबर 2020 को नोएडा के सेक्टर-45 की सदरपुर कॉलोनी निवासी जयप्रकाश से हुई थी। शादी में उसके परिजन ने करीब 20 लाख रुपये खर्च किए थे, लेकिन ससुरालियों ने दहेज में कार और दस लाख रुपये की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। उसने किसी प्रकार नौकरी कर करीब साढ़े चार लाख रुपये ले लिए थे, लेकिन ससुरालियों ने दस लाख रुपये नहीं देने पर तलाक की धमकी दी।
पुलिस की कार्रवाई
महिला ने इस मामले में पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दिया था, जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, जेठ, नंंद और नंदोई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





