उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में साइबर अपराधी गिरफ्तार, चोरी का मोबाइल और 25 हजार रुपये बरामद

Hapur News : साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मोबाइल फोन चोरी कर बैंक खाते से नकदी निकालने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किया गया मोबाइल फोन और 25 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई निजामपुर कट के पास की गई।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमित निवासी दतेड़ी, थाना पिलखुवा के रूप में हुई है। आरोपी शातिर तरीके से लोगों के मोबाइल फोन चुराता था। इसके बाद वह फोन में मौजूद बैंकिंग ऐप, ओटीपी और अन्य डिजिटल जानकारियों का दुरुपयोग कर खातों से पैसे निकाल लेता था। पीड़ित को इसकी जानकारी तब होती थी, जब खाते से रकम निकल चुकी होती थी।

साइबर थाना प्रभारी पटनीश यादव ने बताया कि हाल के दिनों में मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। एक पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने निजामपुर कट पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मोबाइल फोन और बैंक खाते से निकाली गई 25 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इससे पहले कितनी वारदातों को अंजाम दिया है और कहीं वह किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ा है।

Related Articles

Back to top button