उत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में तांबा चोरी की घटना, उद्यमियों में नाराजगी

Hapur News : हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित सर्वोकॉन कंपनी से चोर 700 किलोग्राम तांबा चोरी कर फरार हो गए। चोरी की घटना कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कंपनी में हुई चोरी की घटना से उद्यमियों में गहरी नाराजगी व्याप्त है।

कंपनी के कर्मचारी जगमोहन तोमर ने बताया कि चोर तीन जनवरी की रात में टिन शेड काटकर कंपनी में दाखिल हुए और तांबा चोरी कर फरार हो गए। एमजीआर इंडस्ट्रियलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक शर्मा ने बताया कि यह घटना कोई पहली नहीं है, पहले भी औद्योगिक क्षेत्र में तांबा, केबिल व अन्य कीमती धातुओं की चोरियां हुई हैं। अधिकांश मामले में पुलिस की तरफ से न तो कोई ठोस कार्रवाई और न ही चोरों पर प्रभावी शिकंजा कसा गया है।

सीओ अनीता चौहान ने बताया कि तांबा चोरी की घटना में रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button