
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर 73 की एक सोसायटी में रहने वाले युवक के कमरे का ताला तोड़कर चोर लैपटॉप और नकदी चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित ने सेक्टर 113 थाने में केस दर्ज कराया है। ऋषभ वर्मा ने पुलिस को बताया कि 20 जुलाई की सुबह अज्ञात चोर उसके फ्लैट में घुस आए। उन्होंने दो लैपटॉप, 2500 रुपये नकद, बैग और अन्य सामान चोरी कर लिया और फरार हो गए। सुबह जब वह जागे तो उन्हें चोरी का पता चला। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।