Politicsउत्तर प्रदेशराज्यराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में कांग्रेसियों ने 5000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों के विलय के विरोध में किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के 5000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों...

Hapur News : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के 5000 प्राइमरी और जूनियर विद्यालयों के विलय के निर्णय का विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका परिषद स्थित धरना स्थल पर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।

विरोध प्रदर्शन

जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। त्यागी ने कहा कि योगी सरकार का यह निर्णय युवाओं, छात्रों और बेरोजगारों के विरुद्ध है। कई जिलों में विद्यालयों का विलय प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

विद्यालयों के विलय का प्रभाव

पूर्व विधायक गजराज सिंह ने चिंता जताई कि स्कूलों के विलय से दूरदराज के गांवों के बच्चों को शिक्षा के लिए दूसरे गांव जाना पड़ेगा। इससे बच्चों और अभिभावकों को परेशानी होगी। पूर्व धौलाना प्रत्याशी अरविंद शर्मा ने कहा कि मिड डे मील कार्यकर्ताओं की नौकरियां भी खतरे में पड़ जाएंगी।

सरकार की जवाबदेही

शहर अध्यक्ष इरफान कुरैशी ने कहा कि जनता के विरुद्ध कार्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा सरकार को रोजगार को लेकर ठोस कदम उठाने चाहिए। कांग्रेस ने सरकार ने विद्यालय मर्ज का निर्णय वापस लेने की मांग की है।

प्रदर्शन में मौजूद नेता

प्रदर्शन में पूर्व शहर अध्यक्ष दिनेश चंद शर्मा, अभिषेक गोयल, जिला प्रवक्ता शहजादा चौधरी समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने सरकार से विद्यालयों के विलय का निर्णय वापस लेने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button