राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, पिलखुवा में जीएस मेडिकल कॉलेज के पास हुआ हादसा

Hapur News : हापुड़ के पिलखुवा में जीएस मेडिकल कॉलेज के पास हाइवे पर गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान गांव भोवापुर निवासी हरफूल (48) के रूप में हुई है। वह किसी काम से हापुड़ जा रहे थे। जीएस मेडिकल कॉलेज के समीप पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हरफूल सड़क पर गिर गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

पुलिस जांच

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में मृतक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान हुई। हादसे के बाद परिजनों में शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया था। पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने जानकारी दी कि अज्ञात वाहन की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button